अमरिका में कैन्सर की ट्रीटमेंट ले रहे बॉलिवूड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हमेशा सुर्खीयों में रहते है। सोशल मीडिया पर हमेशा सनसनी बातें कर न्यूज में रहने वाले ऋषि कपूर इस बार अच्छे कारण की वजह से चर्चा में है। उन्हों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ट्विट कर कुछे ऐसी बातों की मांग की है, के सबका ध्यान उनके उपर खिच गया है। अमरिका में कैन्सर की ट्रीटमेंट ले रहे बॉलिवूड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हमेशा सुर्खीयों में रहते है। सोशल मीडिया पर हमेशा सनसनी बातें कर न्यूज में रहने वाले ऋषि कपूर इस बार अच्छे कारण की वजह से चर्चा में है। उन्हों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ट्विट कर कुछे ऐसी बातों की मांग की है, के सबका ध्यान उनके उपर खिच गया है। अमरिका में कैन्सर की ट्रीटमेंट ले रहे बॉलिवूड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हमेशा सुर्खीयों में रहते है। सोशल मीडिया पर हमेशा सनसनी बातें कर न्यूज में रहने वाले ऋषि कपूर इस बार अच्छे कारण की वजह से चर्चा में है। उन्हों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ट्विट कर कुछे ऐसी बातों की मांग की है, के सबका ध्यान उनके उपर खिच गया है।
ऋषि कपूर जी ने अपने ट्विट में लिखा है की, फिर से सत्ता पर आने के लिए मोदी सरकार का अभिनंदन। भारत को विकसित करने के लिए कृपया इन चिजों के उपर जरुर काम करें- शिक्षा, स्वाथ्य सुविधा और पेन्शन। उन्हों ने आगे यह भी लिखा के, यह सुविधा भारत में सब तक पहूंचाने में मुश्किल है पर यदि आप इसकी शुरआत करेंगे तो एक दिन हम सब इस सुविधाओं तक पहूंच सकेंगे।
ऋषि कपूर ने आगे लिखा के, यहां पर स्नातक की शिक्षा तथा अस्पतालों में होने वाले विशेष इलाजों की सुविधा, क्यों कुछ लोग ही ले सकते है? जब की यहां अमरिका में बहुतांश डाक्टर्स और शिक्षक भारतीय वंश के है। यह बातों को ध्यान में रख, हमें भारत में शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार जैसे विषयों पर ध्यान देना चाहिए, यह चिजें मुमकिन है, मुश्किल नहीं।
इन सब के बारे में सोचे। यह चिजें हमारे भारत को उज्ज्वल भविष्य दे सकती है। आपके पास शुरुआत करने के लिए और नए ५ साल है, ताकदवर लोकतंत्र बनाने की शक्ती हम में है। अगर मैंने कुछ ज्यादा बोल दिया होगा तो मोदी जी मुझे माफ कर दीजिए, लेकिन एक नागरिक के नाते यह बातें आपके सामने लाना मेरा कर्तव्य है।
ऋषि कपूर की यह मांगे उन्होंने ट्विट के जरिए मोदी सरकार तक पहूंचाई है। अब देखते है, ऋषि कपूर के इस ट्विट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार क्या रिप्लाई देती है।
अपने घर हिंदुस्तान लौटने का CAB एकमात्र सहारा, पीड़ित लोगों में खुशी की लहर!
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
मोदी सरकार-२ में इन महिला मंत्रियों को मिला है स्थान