कुछ दिनों पहले अपने पद से रिटायर होते वक्त देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपने विदाई भाषण में कहा था कि आज देश में जिस तरह का माहौल है उसने अल्पसंख्यकों के मन में भय पैदा कर दिया है. हामिद अंसारी के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में पूर्व उपराष्ट्रपति के इस बयान पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. बहुत से लोगों ने ये भी कहा कि जब तक हामिद अंसारी पद पर थे तब तक उन्हें असुरक्षा की भावना नहीं थी अब जब १० साल बाद वो पद से हट रहे हैं तो ऐसी बातें कर रहे हैं. ये मुद्दा अभी धीरे-धीरे शांत ही हो रहा था कि आज तक की मशहूर न्यूज़ एंव पत्रकार एंकर श्वेता सिंह ने एक बार फिर इस मामले को गरम कर दिया है. पत्रकार श्वेता सिंह ने जेल से जमानत पर छूटे बम धमाके के एक आरोपी को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से बेहतर बताया है. हालांकि श्वेता सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका ट्वीट देख कोई भी आसानी से समझ सकता है कि वो क्या कहना चाह रही हैं.
9 साल बिन चार्जशीट जेल में रहने के बाद एक सैनिक ही जय हिंद कह सकता है। सुपरस्टार और संवैधानिक पद से रिटायर लोग ‘असुरक्षित देश’ ही कहते हैं — Sweta Singh (@SwetaSinghAT) August 23, 2017
9 साल बिन चार्जशीट जेल में रहने के बाद एक सैनिक ही जय हिंद कह सकता है। सुपरस्टार और संवैधानिक पद से रिटायर लोग ‘असुरक्षित देश’ ही कहते हैं
— Sweta Singh (@SwetaSinghAT) August 23, 2017
मालेगांव बम धमाकों के आरोपी कर्नल पुरोहित २३ अगस्त को जमानत पर जेल से बाहर आ गए. जेल से निकलने के बाद पुरोहित को रिसीव करने सेना की गाड़ी आई थी. इस मौके पर कर्नल पुरोहित ने मीडिया के सामने वंदे मातरम और जय हिंद के नारे भी लगाए. कर्नल पुरोहित के मसले पर ही एंकर श्वेता सिंह ने हामिद अंसारी पर हमला बोला. श्वेता सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ९ साल बिन चार्जशीट जेल में रहने के बाद एक सैनिक ही जय हिंद कह सकता है. सुपरस्टार और संवैधानिक पद से रिटायर लोग ‘असुरक्षित देश’ ही कह सकते हैं.
श्वेता सिंह ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कोई भी उनके ट्वीट की टाइमिंग देख अंदाजा लगा सकता है कि आखिर ये कहना क्या चाह रही हैं. श्वेता सिंह का ये ट्वीट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये ट्वीट अब तक लगभग ६ हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है वहीं करीब १० हजार लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
पद्मश्री सम्मानित दैत्री नायक की बेहाल जिंदगी
क्रिकेट वर्ल्ड कप और इको फ्रेन्डली जर्सी
कर्नाटक में दलितों को चप्पल पहनने का नहीं है अधिकार
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
भारत के सबसे ज्यादा महंगे राज्य!