बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हर बार ऐसी नई फिल्म लाते है जिसमें समाज के लिए कोई ना कोई संदेश हो. अक्षय कुमार को दान-धर्म करना, समाज कार्यो में शामिल होना या हमारे जवान शहीदों के परिवार को मद्द करने के लिए जाना जाता है. उनकी हर फिल्म समाज के लिए संदेश देके जाती है. इसी तरह समाज कार्य में जुड़े हुए अक्षय कुमार ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया कि प्रत्येक नुक्कड़ और कोनों में टेलीफोन बूथ जैसे छोटे-छोटे शौचालय बनाए जाने चाहिए, ताकि राज्य को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से छोटे शौचालय बनाने का आग्रह किया है, जिससे लोग जरूरत पर उन शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें.
अक्षय ने उस बात को दोहराया कि किस तरह घर में शौचालय न होने पर एक महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया. इस पर उन्होंने सभी पुरुषों से कहा कि अगर वे शादी कर रहे हैं तो अपने घरों में शौचालय जरूर बनवाएं.
उनकी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ में एक संवाद है –“अगर बीबी पास चाहिए तो घर में शौचालय चाहिए.”
सुझाव का स्वागत करते हुए फडणवीस ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक शौचालयों की संख्या में बढ़ाने के काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”