बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार न केवल अपने एक्टिंग से बल्कि देश के जवानों के प्रति अपने सम्मान के वजह से भी जाने जाते है. ऐसे कई मौके आए जब अक्षय ने शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया. सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवारवालों की आर्थिक मदद की और अब एक बार फिर से अक्षय शहीद जवानों को मदद करने आगे आएं हैं. अक्षय ने शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने का फैसला किया है.
महाराष्ट्र में 103 शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों के परिवारों के लिए दिवाली मिठास लेकर आई और इसका श्रेय एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अभिनेता अक्षय कुमार को जाता है. कोल्हापुर रेंज के आईजीपी विश्वास नांगरे पाटिल ने कहा, ‘‘हमने कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे ग्रामीण और सोलापुर ग्रामीण क्षेत्र के शहीद पुलिसकर्मियों और सैनिकों-अर्धसैनिकों की एक सूची बनाई. जब अक्षय कुमार को इस पहल की जानकारी मिली तब उन्होंने भी इससे जुड़ने का फैसला किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अक्षय कुमार ने हर परिवार के लिए 25 -25 हजार रुपये का चेक और साइन्ड लेटर भेजे, जिसे हमने उन परिवारों तक पहुंचाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अक्षय ने हाल ही में मुझे अपने पिता के ताबूत के बगल में रो रही एक बच्ची का फोटो भेजा था. जब मैंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को मदद करने का विषय उठाया तो अभिनेता ने तत्काल उससे जुड़ने का फैसला किया.’’
पाटिल ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमारी पहल से शहीद परिवारों की दिवाली में मिठास घुली.’’ अपने पत्र में अक्षय ने देश के लिए शहीदों की शहादत की प्रशंसा की.
अक्षय ने लिखा है, ‘‘मुझे पता है कि आप दिवाली के दौरान अपने प्रियजन को अवश्य याद करते होंगे. आपके परिवार के ऊपर जो विपदा आई है वह बड़ी है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको साहस के साथ इस विपदा से उबरने की ताकत दे.’’
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”