ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय संघ गुरुवार से अपने पहले टेस्ट मैच को शुरुआत करेगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए एक अभ्यास मैच में भारतीय बोलर्स कुछ कमजोर नज़र आए। इस वार्म अप गेम में ऑस्ट्रेलिया की ‘बी’ टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय बोलर्स के खिलाफ़ पहली ही पारी में 544 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था।
ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के गेंदबाजी पर उठते हुए सवालों पर सोमवार को हुए एक कांफ्रेंस में जब चेतेश्वर पुजारा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘प्रैक्टिस मैच में भले ही हमारे बोलरों ने 500 रन खर्च कर दिए लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है… इसे लेकर हम बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। बतौर बोलिंग यूनिट हमें खुद पर विश्वास है।’
पुजारा के इस कमेंट को सुनकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ने इस पर ट्वीट किया है।
Well it does to the Australian boys who scored those 500 . Just saying. https://t.co/HmJTxcX3FT — Dean Jones (@ProfDeano) December 3, 2018
Well it does to the Australian boys who scored those 500 . Just saying. https://t.co/HmJTxcX3FT
— Dean Jones (@ProfDeano) December 3, 2018
आगे पुजारा ने कहा, ‘हमारे बोलर्स जानते हैं कि उन्हें क्या करना है… वे अच्छे से जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में गेंद को किस लाइन और लेंग्थ पर बोलिंग करनी है। हमने प्रैक्टिस के तीनों दिनों (सिडनी में) का भरपूर उपयोग किया। मैच के दौरान भी हम नेट प्रैक्टिस भी कर रहे थे, तो मैं नहीं समझता कि यह हमारे लिए चिंता की बात है।’
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
संजीता चानू बनी गोल्ड कोस्ट क्वीन