बॉलिवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोन के अफेअर के बारेमे बहोत चर्चे थे. ओम शांति ओम जैसी हिट फिल्म से बॉलिवुड में एंट्री करने वाली इस अभिनेत्री का नाम सर्व प्रथम प्रसिद्ध अभिनेता रणबीर कपूर से जोड़ा गया था. उसके बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा था. ये दोनों एक दुसरे से इतना प्यार करते थे की इस रिलेशनशिप के दौरान दीपिका की गर्दन पर रणबीर के नाम (RK) का टैटू बनवाया था. कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ लेकिन दीपिका ने टैटू को नहीं हटवाया था.
रणबीर के बाद दीपिका को एक नया साथी मिला जिसका भी बॉलिवुड में बोलबाला रहता है बॉलिवुड का बाजीराव पेशवा जिसकी पहचान है वह रणवीर सिंग. रणवीर सिंग के साथ बड़े समय से दीपिका साथ है. इस प्यार की वहज से या और कुछ वजह से दीपिका ने शायद अपने गर्दन पे बना टॅटू शायद से हटा दिया है.
दीपिका पादुकोन के नए लक्स साबुन के ऐड में उनकी नेक पर वो टैटू नहीं दिख रहा है. दीपिका लक्स के नए एड में इंडियन लुक में काफी खूबसबरत नजर आ रही हैं. नए लक्स साबुन के ऐड से उनकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जिसमें उनका टैटू नहीं दिख रहा
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”