डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन(डीआरडीओ) ने ऐसा मानव रहित, रिमोट संचालित टैंक विकसित किया है, जो मैदान में जाके दुश्मनों को ढूंढेगा और उन्हें खत्म भी कर देगा. वो भी बिना किसी परेशानी के. खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में तो यह टैंक दुश्मनों के लिए काल बनकर टूटेगा. इस टैंक को डीआरडीओ ने ‘MUNTRA’ नाम दिया है. अगर MUNTRA को बम से उड़ाया भी जाएगा, तो भी अपने किसी सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, क्योंकि यह टैंक बेहद खास ‘मानवरहित टैंक’ है. इसके तीन वर्जन हैं, जो न सिर्फ दुश्मनों को १५ किमी की दूरी से पकड़ लेगा, बल्कि लेजर गाइडेड हमले कर उन्हें नष्ट भी कर देगा.
इनमें से पहला है मानवरहित MUNTRA-S, जो हमलावर टैंक है. दूसरा है MUNTRA-M, जो किसी भी इलाके में सुरक्षाबलों के बढ़ने के समय लैंड माइन या किसी भी तरह के बम को पकड़ने में सक्षम है. ये नक्सलाइट इलाकों में बेहद कारगर हो सकता है, साथ ही किसी भी जगह हमले की सूरत में अग्रिम पंक्ति में रहकर दुश्मनों के हर हमले की सूचना देता रहेगा. इसके अलावा तीसरा MUNTRA-N, जो परमाणु हमले या केमिकल अटैक की सूरत में भी दुश्मन का काम तमाम कर देगा.
इन टैंकों का परीक्षण राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों के तेज तापमान में किया गया है. परीक्षण के दौरान सेना ने इस टैंक को सफलापूर्वक संचालित किया. इसमें निगरानी रडार, कैमरा, लेजर रेंज का पता लगाने वाली डिवाइस है. इससे जमीन पर १५ किलोमीटर की दूरी तक भारी वाहनों का पता लगाया जा सकता है.
इस टैंक को कॉम्बैट वीइकल्स रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (CVRDE) इसे बनाया है और सेना के लिए इसका परीक्षण किया है लेकिन पैरामिलिटरी फोर्स ने इस टैंक को नक्सल प्रभावित इलाकों में इस्तेमाल करने की रुचि जाहिर की है. हालांकि, उन्होंने इसमें कुछ बदलावों की बात भी कही है.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
पद्मश्री सम्मानित दैत्री नायक की बेहाल जिंदगी
क्रिकेट वर्ल्ड कप और इको फ्रेन्डली जर्सी
कर्नाटक में दलितों को चप्पल पहनने का नहीं है अधिकार
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
भारत के सबसे ज्यादा महंगे राज्य!