इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो वजहों से चर्चा में है. पहली तो ये कि दिल्ली में उनकी नीले रंग की वैगन आर कार चोरी हो गई है. दूसरी ये कि अरविंद केजरीवाल और उनकी राजनीति पर बनी फिल्म ‘एन इनसिग्निफिकेंट मैन’ को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है. ये फिल्म भारत में 17 नवंबर को रिलीज होगी और इसे अमेरिकी मीडिया कंपनी वाइस रिलीज करेगी.
खूशबू रंका और वीणा शुक्ला ने मिलकर इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एक गैर राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है. जिसमें कि केजरीवाल के सामाजिक कार्यकर्ता से एक ध्रुवीकरण राजनीतिज्ञ के उदय को दिखाया गया है. यह फिल्म उस समय चर्चा में आई थी जब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म निर्माताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे राजनीतिज्ञों से इजाजत मांगने के लिए कहा था. जिसके बाद फिल्म प्रमाणन अपीलीय ट्रिब्यूनल ने इसे पास कर दिया था. वाइस ने फिल्म को एक मास्टरपीस करार दिया है और घोषणा की है कि वो आनंद गांधी की मेमिसिस लैब के साथ मिलकर इस फिल्म को भारत और विदेश में रिलीज कर रहा है.
वाइस डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स ने एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जैसन मोजिका ने एक बयान में कहा कि मैंने सबसे पहले साल 2016 में एन इनसिग्निफिकेंट मैन को टोरंटो अतंर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देखा था. और मुझे लगा कि यह स्ट्रीट लेवल राजनीति पर बनी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री है. हम इस फिल्म को अपने दुनियाभर के दर्शकों के सामने इसलिए ला रहे हैं क्योंकि हमें लगता है कि यह हर उस शख्स के लिए प्रासंगिक है जिसे कि अपनी राजनीतिक व्यवस्था में परेशानियां दिखाई देती हैं और जो चीजों को बदलने की कोशिश में व्यक्तिगत तौर पर शामिल हो जाता है.
मेमिसिस लैब के आनंद गांधी ने कहा, ‘भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार एक ऐसी फिल्म दिखाई जाएगी, जिसे देखकर लोग समझ पाएंगे कि राजनीतिक दलों में बंद दरवाजों के पीछे क्या होता है.’
95 मिनट लंबी यह फिल्म 400 असली घंटो की फुटेज पर आधारित है जिसमें साल भर शूट किए गए बिहाइंड द सींस शामिल हैं. इसमें भारत में जन्मी एक नई राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के जन्म, उसपर बने जोक्स, चुनावी रणनीति, विचारधारा, बहस शामिल हैं.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
पद्मश्री सम्मानित दैत्री नायक की बेहाल जिंदगी
क्रिकेट वर्ल्ड कप और इको फ्रेन्डली जर्सी
कर्नाटक में दलितों को चप्पल पहनने का नहीं है अधिकार
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
भारत के सबसे ज्यादा महंगे राज्य!