सहारा वन चैनेल पे आनेवाला शो लाफ्टर चैलेंज से लेकर कपिल शर्मा शो तक नवज्योत सिंग सिद्धू ने जज की तौर पर बेहत ही अच्छी भूमिका निभाई है. हसने की एक अलग ही शैली होने वाले सिद्धू अपनी हसी से दर्शकों को प्रभावित करते है. लेकिन इन दिनों सिद्धू कपिल शर्म के शो से गायब हुए नजर आ रहे है. हलाकि कुछ लोगों का कहना है की उन्हें पंजाब के मत्रीपद की जिम्मेदारी देने के कारन वह कपिल शर्मा के शो को वक्त नहीं दे पा रहे है. लेकिन क्या वाकही में यही कारन है क्या.? आईये जानते है उस कारन के बारेमे..
वैसे देखा जाये तो द कपिल शर्मा शो की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद, फिर कलाकारों का बायकॉट और अब नवजोत सिंह सिद्धू पर भी मुसीबत आ गई है. खबरों की मानें तो शो में एक आपत्तिजनक चुटकुला बोलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है और इस वजह से पिछले दिनों एक एपिसोड की शूटिंग का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे.
हात आई ख़बरों के अनुसार एक वकील ने पंजाब के मुख्य सचिव करण ए सिंह के पास शिकायत की है कि सिद्धू ने शो में एक डबल मीनिंग चुटकुला बोला था. इस शिकायत के बाद सिद्धू को एक एपिसोड की शूटिग मिस करनी पड़ी इस एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्म ‘नूर’ के प्रचार के लिए मेहमान के तौर पर पहुंची थीं.
खबरों के अनुसार वकील ने अपनी शिकायत में लिखा, “मैंने शनिवार को रात ९ से १०.१५ के बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ देखा. कपिल शर्मा की कॉमेडी, खासतौर पर नवजोत सिंह सिद्धू के जोक आपत्तिजनक और डबल मीनिंग थे. इसने भारतीय दंड संहिता १८६० की कई धाराओं और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट का उल्लंघन किया है. यह शो मैं अपनी पत्नी और बेटियों के साथ देख रहा था जिसमें उनके डायलॉग काफी आपत्तिजनक थे. हालांकि मैंने अभी शो की रिकॉर्डिंग प्रस्तुत नहीं की है, पर जो भी मुझे याद है उसके आधार पर सिद्धू ने कपिल से कहा, ‘कपिल आप जल्दी शादी कर लो, वरना ४० साल के होने के बाद आपकी रिप्रोडक्टिव कैपेसिटी कम हो जाएगी’.”
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”