हिंदू महासभा ने ताज महल से लेकर कुतुब मीनार तक को मंदिर बताने वाला विवादास्पद कैलेंडर जारी किया है। कैलेंडर में मस्जिदों और मुगलकाल के स्मारकों के नाम बदलकर लिखे गए हैं। महासभा के राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे का कहना है कि सभा ने देश को एक हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू महासभा की अलीगढ़ शाखा ने ताजमहल को तेजो महालय, मक्का को मक्केश्वर महादेव जैसे नाम दिए गए है। कैलेंडर में कुतुबमीनार को विष्णु स्तंभ बताया गया है, जिसपर अब विवाद शुरू हो गया है।
ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय: हिंदूमहासभा की अलीगढ़ शाखा ने ये कैलेंडर जारी किया है, जिसमें मुगल कालिन मस्जिदों के नाम बदलकर हिंदुओं के मंदिरों के नाम पर रख दिया गया है। सैलेंडर में मुगल शासनकाल में बने 7 मस्जिदों के नाम बदल दिए गए है। इसमें ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय, मक्का का नाम बदलकर मक्केशवर महादेव बताया है।
अटाला मस्जिद को अटाला देवी मंदिर: कैलेंडर में मध्यप्रदेश के कमल मौला मस्जिद को भोजशाला, बनारस की ज्ञानव्यापी मस्जिद को विश्वनाथ मंदिर, अटाला मस्जिद को अटाला देवी मंदिर और बाबरी मस्जिद को श्रीराम जन्मभूमि बताया गया है। महासभा ने कैलेंडर पेश करने के साथ ही देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की अपील की।
वास्तविक नाम पर किए जाए धर्म स्थल: इस मामले पर अलीगढ़ हिंदू महासभा के राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने कहा कि मुगलों ने देश के हिंदू धर्म स्थलों को लूटा और उनके नाम बदल लिए। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि इन मस्जिदों को फिर से हिंदूओं को वापस कर उनका नाम दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिम तैयार है तो इन धार्मिक स्थलों का नाम फिर से इनके वास्तविक नामों पर कर दिया जाए।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताई आपत्ति: हिंदू महासभा के इस कैलेंडर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आपत्ति जताई है और कहा है कि हिंदू महासभा ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। बोर्ड ने कहा है कि उनका दावा तथ्यहीन है। मुस्लिम बोर्ड ने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
पाकिस्तानी लोग भारतीयों जैसे नहीं होते…
“मैं अमीर हूं, गांधी या मंडेला नहीं”
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का आरोप, रोहिंग्या मुसलमान कुरान में छिपाकर…
पूर्व पाक राजदूत के हिंदी बोलने पर पाकिस्तान में मच गया बवाल, सरेआम की गई…
26/11 के मुंबई हमले की तर्ज पर रोका लास वेगास का नरसंहार