पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा मामले में दोषी करार दे दिया गया है. फैसला आते ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तमाम तरह के प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने कोर्ट के फैसले को पाकिस्तान की जीत करार दिया है. फैसला आने के बाद देश को बधाई देते हुए इमरान ने कहा कि ‘यहा पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है और यह एक नए युग की शुरुआत है.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे नवाज के साथ कोई निजी मतभेद नहीं हैं. मैं बीते ४० साल से उनके परिवार को जानता हूं. बस उन्होंने देश के लोगों के साथ गलत किया है जिसकी जवाबदेही उन्हें तय करनी होगी.’
वहीं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि ‘यह पाकिस्तान के लिए एतिहासिक दिन है, सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया. इसका सारा श्रेय चीफ जस्टिस, जांच कर रही पांच जजों की समिति और इमरान खान के आंदोलन को जाता है. इस फैसले के साथ नवाज शरीफ का करियर भी पूरी तरह समाप्त हो गया है.’
गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक मामले में फंसे नवाज शरीफ पर बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मामले में दोषी करार दिया है और उन्हें पीएम पद पर अयोग्य करार दिया गया है. जांच कर रही संयुक्त जांच समिति की रिपोर्ट पर अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट के दोषी करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
पद्मश्री सम्मानित दैत्री नायक की बेहाल जिंदगी
क्रिकेट वर्ल्ड कप और इको फ्रेन्डली जर्सी
कर्नाटक में दलितों को चप्पल पहनने का नहीं है अधिकार
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
भारत के सबसे ज्यादा महंगे राज्य!