पाकिस्तान ने जिस तरह से युनाइटेड नेशंस की महासभा में फर्जी तस्वीर को दिखाकर भारत पर मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगाया था उसका भारत ने यूएन में पर्दाफाश कर दिया है. भारत की ओर से जब पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया गया तो हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी. लेकिन पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने के पीछे जिस भारतीय राजनयिक का हाथ है उसे लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. तमाम वरिष्ठ राजनयिकों ने भारत की इस प्रतिनिधि की तारीफ की है, विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता और मौजूदा समय में यूएन में भारत का कई मुद्दों पर पक्ष रखने वाले सैयद अकबरुद्दीन ने भी उनकी तारीफ की है.
कौन हैं पौलोमी त्रिपाठी? संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की सबसे वरिष्ठ अधिकारी मलीहा लोधी को तगड़ा जवाब देने वाली भारत की पौलोमी त्रिपाठी 2007 बैच की IFS ऑफिसर हैं. वह संयुक्त राष्ट्र के भारत के स्थायी मिशन की सबसे जूनियर अधिकारी हैं. भारत की ओर से इस मिशन का नेतृत्व वरिष्ठ अधिकारी सैयद अकबरुद्दीन करते हैं. खुद सैयद अकबरुद्दी ने पौलोमी की तारीफ करते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है कि भारत की युवा प्रतिनिधि पाक के झूठ को बेनकाब करती हुईं.
खास वजह से चुना गया पौलुमी को- दरअसल पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने लाने के लिए भारत ने यूं ही पौलोमी को नहीं चुना है. पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत ने पौलोमी त्रिपाठी को काफी सोच समझकर चुना. संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर लताड़ा था. उन्होंने कहा था कि भारत ने युवाओं को आगे बढ़ाया, बड़े-बड़े संस्थान बनाए लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन बनाए. सुषमा स्वराज की इसी बात को बढ़ाने के मकसद से पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सबसे युवा अधिकारी को चुना गया. त्रिपाठी भारत के स्थायी मिशन में मानवाधिकार का विषय देखती हैं.
पाकिस्तान को दिखाया आईना- आपको बता दें कि पौलोमी ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी सख्त शब्दों का इस्तेमाल यूएन में किया था. उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा था कि एक बार फिर से पाकिस्तान की प्रतिनिधि ने दुनिया का ध्यान पाकिस्तान के भीतर आतंकवाद से भटकाने की कोशिश की है, उन्होंने ऐसा जानबूझकर फिलिस्तीन की लड़की की तस्वीर को दिखाकर किया है. उन्होंने पाकिस्तान के यूएन में पूर्णकालिक सदस्यता पर सवाल भी खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि एक पूर्णकालिक देश ने सभा को गलत तस्वीर दिखाकर गुमराह किया है. यह फर्जी तस्वीर पूरी तरह से भारत की गलत तस्वीर को सदन में दिखाती है.
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
पाकिस्तानी लोग भारतीयों जैसे नहीं होते…
हिंदू महासभा ने जारी किया ऐसा कैलेंडर जो मच गया बवाल
“मैं अमीर हूं, गांधी या मंडेला नहीं”
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का आरोप, रोहिंग्या मुसलमान कुरान में छिपाकर…
पूर्व पाक राजदूत के हिंदी बोलने पर पाकिस्तान में मच गया बवाल, सरेआम की गई…