भारत का नाम रौशन करने वाले भारतीय रेसलर जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप में एक और रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया है. जिंदर महल ने एजे स्टाइल्स को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा दिनों तक(141) WWE चैंपियनशिप अपने पास रखने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. “हैल इन ए सैल” में 8 अक्टूबर को महल ने नाकामुरा को हराकर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप डिफेंड की.
जिंदर महल ने यह रिकॉर्ड नाकामुरा के खिलाफ दूसरी बार टाइटल डिफेंड करते ही अपने नाम कर लिया. ट्रिपल एच ने द नेशन के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि WWE फैंस आने वाले समय में और भी भारतीय सुपरस्टार्स को रेसलिंग करते हुए देखने वाले हैं.
हंटर ने एक्सप्लेन करते हुए कहा, “जिंदर महल ने अपने आप को दोबारा बनाने में काफी मेहनत की है. जिंदर कंपनी में पहले भी थे, लेकिन वो इतने सफल नहीं हुए थे. हालांकि उन्होंने कड़ी मेहनत की और एक बार फिर मिले मौके का अच्छे से फायदा उठाया. लोग उनकी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं.”
ट्रिपल एच ने इसके बाद यह भी कहा कि जिंदर महल भारत के इकलौते बड़े सुपरस्टार नहीं होंगे, फैंस जल्द ही और भी भारतीय सुपरस्टार्स को देखने वाले हैं. हमने 11 भारतीय रेसलर्स को चुना है, जोकि जल्द ही कंपनी में दिख सकते हैं.
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”
संजीता चानू बनी गोल्ड कोस्ट क्वीन
“मैरी कॉम” के बाद प्रियंका बनेगी “कल्पना”
१८ साल के भारतीय युवा क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर ने किया बड़ा कमाल
क्या बात नहीं मानी तो आत्महत्या कर लेंगे KRK?
शहीद जवानों के परिवार को अक्षय कुमार ने दिया दिवाली का ये खास तोहफा