अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं. इस बार भी सुर्खियों में आने का कारण उनका ट्विटर अकाउंट ही है. केआरके हर थोड़े बाद कोई ऐसा ट्वीट कर देते हैं जिससे कोई न कोई विवाद खड़ा हो दाता है. उनके ऐसे ही एक ट्वीट के कारण ट्विटर ने उनका अकाउंट बंद कर दिया है. अकाउंट बंद होने के बाद केआरके ने धमकी दी है कि अगर इसे चालू नहीं किया गया तो वो आत्महत्या कर लेंगे.
केआरके का विवादों से पुराना नाता रहा है. कभी अपने ट्वीट के कारण, तो कभी बयानों के चलते वो सुर्खियों में रहते हैं. खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि उनका अकाउंट ही बंद हो गया. केआरके के ट्वीट के बाद किसी ने उनके खिलाफ शिकायत कर जिसपर एक्शन लेते हुए ट्विटर ने उनका अकाउंट फौरन बंद कर दिया.
उसके बाद उन्होंने एक प्रेस रिलीज कर अपना ट्विटर अकाउंट फिर से एक्टिव कराने की गुहार लगाई है और उन्होंने धमकी भी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर उनका ट्विटर अकाउंट रिस्टोर नहीं किया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगे. हालांकि इस बारे में ट्विटर की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
#KamaalRKhan aka #KRK requests #Twitter to restore his suspended account within 15 days or else he will commit suicide. Read below 👇 pic.twitter.com/xT6wICIsMt — Atul Mohan (@atulmohanhere) November 1, 2017
#KamaalRKhan aka #KRK requests #Twitter to restore his suspended account within 15 days or else he will commit suicide. Read below 👇 pic.twitter.com/xT6wICIsMt
— Atul Mohan (@atulmohanhere) November 1, 2017
प्रेस रिलीज के अनुसार,’ @Twitterindia और स्टाफ महिमा कौल, विरल जैन और तरनजीत सिंह से मेरी रिक्वेस्ट है कि 15 दिन के अंदर मेरा अकाउंट दोबारा शुरू कर दिया जाये. पहले उन्होंने मुझसे लाखों रुपये चार्ज किये और फिर अचानक मेरा अकाउंट संस्पेंड कर दिया. उन्होंने मुझे धोखा दिया इसलिए मैं बेहद दुखी हूं. अगर मेरा अकाउंट रिस्टोर नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग होंगे. हताश केआरके की आरे से.’
ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद केआरके ने कहा था कि उनका अकाउंट इसलिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की कमियां गिनवाई थी. मेरा अकाउंट इसीलिए बंद कर दिया क्योंकि आमिर खान नहीं चाहते कि मैं ट्विटर पर रहूं. इसका मतलब है कि आमिर खान ही ट्विटर के असली मालिक हैं.
केआरके ने अपनी सफाई में कहा था,’ मैंने किसी को गाली या धमकी नहीं दी. इसलिए ट्विटर को यह अधिकार नहीं है कि वो मेरा अकाउंट संस्पेंड कर दे, जिसके पास 60 फॉलोवर हैं. ट्विटर ने मेरा अकाउंट बिना किसी चेतावनी के निलंबित कर दिया है. इसका मतलब ट्विटर चाहता है कि सिर्फ आमिर खान ही इसका इस्तेमाल करें.’
केआरके की इस धमकी पर अभी तक ट्विटर का कोई जवाब नहीं आया है और न ही उनका ट्विटर अकाउंट दोबारा से चालू किया गया है. अब देखना ये होगा कि ट्विटर आखिर कब उनका अकाउंट चालू करती है. और हां, केआरके 15 दिनों बाद क्या करेंगे, ये भी देखना दिलचस्प होगा.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”