१५ अगस्त २०१७ को भारत ने अपनी ७० वी सालगिरह पूरी की इस मौके पर भारत के पंतप्रधान श्री.नरेंद्र मोदी ने लाल किले देश को संभोदित किया. आम तौर पे आज तक के भारत के सभी प्रधान मंत्री बुलेट प्रूफ कव्हर में भाषण करते हुए हमने देखे होगे लेकिन मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री है जो सुरक्षा के बिना लोगों को संभोदित करते हुए नजर आये. किसी इन्सान का काम अच्छा हो तो उसे डरने की कोई जरुरत नहीं होती ऐसा मोदी का कहना है. मोदी का अच्छा काम और उसीके चलते उनकी हो रही प्रसिद्धि विपक्षी दलों के गले नहीं उतर नहीं है. और इसीके कारण वह हर बार मोदी को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे है.
विपक्षी दल अलग अलग चेहरे सामने लाकर मोदी पर टिपण्णी करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है. ऐसा ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ है. कल लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर बोलते वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का उच्चार भारत या इंडिया की जगह हिन्दुस्थान करने की वजह से कुछ बुद्धिजीवों के मन में बोखलाहट हो गई. इस मुद्दे पर औरंगाबाद की वकील अॅड.रमा काले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
इस शिकायत के मुताबिक काले का कहना है की संविधान के कलाम १ के अनुसार देश का नाम भारत मतलब इंडिया है. संविधान में अपने देश का हिन्दुस्थान ऐसा कोई भी उल्लेख नहीं है. ऐसा होते हुए भी देश के प्रधानमंत्री का देश के १२५ करोड़ देशवासिओं को संभोदित करते हुए हिन्दुस्थान शब्द का उच्चार करना यह देशभक्तों का अपमान है. और इसीके चलते उनके ऊपर कार्यवाही होनी जरुरी है ऐसा रमा काले ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
पद्मश्री सम्मानित दैत्री नायक की बेहाल जिंदगी
क्रिकेट वर्ल्ड कप और इको फ्रेन्डली जर्सी
कर्नाटक में दलितों को चप्पल पहनने का नहीं है अधिकार
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
भारत के सबसे ज्यादा महंगे राज्य!