बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी करने वाली हैं. दरअसल, जल्द ही उनकी फिल्म ‘डियर माया’ रिलीज होने वाली है. अपनी फिल्म को लेकर मनीषा काफी एक्साइटेड हैं. मनीषा का कहना है कि वो अब फिल्मों पर पूरा फोकस करना चाहती हैं.
हाल ही में मीडिया ने मनीषा से जब पूछा गया कि क्या वो दोबारा शादी या रिलेशन में आना चाहती हैं? तो मनीषा ने कहा कि अब वो दोबारा शादी के लिए तैयार नहीं है. मनीषा का कहना है कि वो कैंसर के बाद जिंदगी में काफी आगे बढ़ गई हैं. उन्होंने बताया कि जब वो कैंसर से पीडित थीं तब उन्होंने काफी चीजें महसूस की. इसलिए अब वो जिंदगी में किसी का भी सहारा नहीं चाहतीं. वो अब नई चीजें एक्सप्लोर करना चाहती हैं.
मनीषा ने ये भी बताया कि अब उनकी जिंदगी की प्रॉयोरिटी अब काफी बदल चुकी हैं. इसके साथ मनीषा ने ये भी बताया कि वो संजय दत्त की बायोपिक में भी नजर आने वाली हैं. मनीषा ने कहा कि उन्हे खुशी है कि आज भी दिवाकर बनर्जी जैसे डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”