भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा हैं. इस बार ट्रोल करने वालों में हिंदू धर्म के यूजर्स ज्यादा हैं. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी रिलेक्स मोड में हैं. १२ अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ ‘अशोक वाटिका’ भी गए. मोहम्मद शमी ने अशोक वाटिका की तस्वीर अपने टि्वटर और इंस्टाग्राम से शेयर की, जिसके बाद वो ट्रोल होने लगे. मोहम्मद शमी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय टीम अशोक वाटिका में है, यह ऐसी जगह है जहां रावण ने सीता को अपहरण कर रखा था. अशोक वाटिका श्रीलंका के सीता एलिया में एक बगीचा है.
Indiateam arrived Ashok Vatika is the place where Ravana kept the Sita captive.Ashok Vatika is a garden in the Sita Eliya in SriLanka @BCCI pic.twitter.com/3bd0rezspJ — Mohammed Shami (@MdShami11) August 11, 2017
Indiateam arrived Ashok Vatika is the place where Ravana kept the Sita captive.Ashok Vatika is a garden in the Sita Eliya in SriLanka @BCCI pic.twitter.com/3bd0rezspJ
— Mohammed Shami (@MdShami11) August 11, 2017
मोहम्मद शमी के इस ट्वीट पर कुछ हिंदू यूजर्स ने उन्हें सुनाना शुरू कर दिया. ऐसे यूजर्स ने लिखा कि आपको सीता की बजाय मां सीता कहना चाहिए. ऐसे कमेंट्स पर कुच मुस्लिम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि किस-किस को माता कहा जाए..गाय को या सीता को?
फोटो में शमी के साथ ही मोहम्मद शमी, उमेश यादव की पत्नी साथ नजर आईं. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऋद्धिमन साहा, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, कुलदीप यादव भी नजर आए. आपको बता दें कि रामायण के मुताबिक, भगवान राम की पत्नी सीता का अपहरण करने के बाद रावण ने उन्हें अशोक वाटिका में रखा था.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”