पिछले दिनों अमेरिका के लास वेगास के एक म्यूजिक कांसर्ट में हुए हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. लेकिन आपको विश्वास नहीं होगा की, 26/11 के मुंबई आतंकी हमले से सीख लेकर ही लास वेगास पुलिस ने इस गोलीबारी पर तेज कार्रवाई की और हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की थी. यह बात 2008 के आतंकी हमलों का अध्ययन करने के लिए मुंबई आए लास वेगास पुलिस प्रमुख ने कही है.
लास वेगास महानगरीय पुलिस विभाग के प्रमुख जोसेफ लोम्बार्डो ने नवंबर, 2008 आतंकी हमलों के बाद मुंबई का दौरा किया था. इस हमले में पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों ने होटल और अन्य स्थानों पर हमला किया था जिसमें 164 लोगों की मौत हो गई थी.
लोम्बार्डो ने कहा कि हमने मुंबई की यात्रा से काफी कुछ सीखा और अब उनका विभाग ऐसी गोलीबारी का बहुत ही तेजी से जवाब दे सकता है और त्वरित कार्रवाई के लिए तुंरत एक टीम बना सकता है. 1 अक्तूबर को लास वेगास में एक 64 वर्षीय व्यक्ति स्टीफन पेडॉक ने होटल के कमरे से भारी गोलीबारी करके 58 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे.
हालांकि पुलिस की पकड़ में आने से पहले उसने भी खुद को गोली मार ली थी. उस दर्दनाक रात को याद करते हुए लोम्बार्डो ने कहा कि पेडॉक शक्तिशाली बंदूकों का प्रयोग करके 22 हजार लोगों से भरे कंसर्ट में हमला कर रहा था.
लोम्बार्डो ने आगे कहा कि दो K-9 अधिकारी, एक जासूस और एक स्वात टीम के सदस्य की छोटी टीम मेंडले बे होटल की तरफ बढ़ी और मिनटों में ही 32वें तल पर स्थित हमलावर के रूम में पहुंचने में कामयाब हो गई. उन्होंने कहा कि यह विशेष प्रशिक्षण का ही नतीजा था कि उन्होंने इतनी तेज कार्रवाई की.
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
पाकिस्तानी लोग भारतीयों जैसे नहीं होते…
हिंदू महासभा ने जारी किया ऐसा कैलेंडर जो मच गया बवाल
“मैं अमीर हूं, गांधी या मंडेला नहीं”
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का आरोप, रोहिंग्या मुसलमान कुरान में छिपाकर…
पूर्व पाक राजदूत के हिंदी बोलने पर पाकिस्तान में मच गया बवाल, सरेआम की गई…