गुवाहाटी में बांस से 100 फीट ऊंचाई वाली दुर्गा प्रतिमा बनाई जा रही है. माना जा रहा है कि यह प्रतिमा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाएगी, क्योंकि बांस से इतनी ऊंची प्रतिमा पहले कभी नहीं बनी. विष्णुपुरा दुर्गा कमेटी ने यह प्रतिमा तैयार की है-
40 शिल्पकारों की टीम- गुवाहाटी में 100 फीट ऊंचाई वाली बांस की दुर्गा प्रतिमा का डिजाइन आर्ट डायरेक्टर नुरुद्दीन अहमद ने तैयार किया है. 1 अगस्त से इस पर काम चल रहा है. उनके साथ 40 शिल्पकारों की टीम है.
लग चुके 5000 खंभे- इस प्रतिमा को तैयार करने में अब तक 5000 बांस के खंभों का इस्तेमाल हो चुका है. पहले 110 फीट ऊंची प्रतिमा बनाए जाने की योजना थी, जिस पर लगातार काम जारी था, पर 17 सितंबर को आए तूफान में पूरा ढांचा गिर गया था. अब इतने कम समय में निर्माण पूरा करना बड़ी चुनौती है.
सिर्फ बांस ही बांस- प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर दीप अहमद का कहना है कि इस प्रतिमा की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें सिर्फ बांसों का ही इस्तेमाल हुआ है. प्लास्टिक या फिर धातु का कहीं भी उपयोग नहीं हुआ है.
पहले का रिकॉर्ड- दुर्गा प्रतिमा का पहले का रिकॉर्ड 83 फीट का है, जो कि कोलकाता में पिछले साल तैयार की गई थी. उनसें फाइबर के साथ-साथ लोहे का भी इस्तेमाल किया गया था. लेकिन इस प्रतिमा में लोहा इस्तेमाल नहीं किया गया है. सिर्फ बांस ही बांस है.
नुरुद्दीन अहमद के दुर्गा प्रतिमा बनाने पर बहुत से लोगों ने विरोध किया. लोग कहा करते है कि मुस्लिम होकर वह क्यों इस तरह की प्रतिमा बनाते है. तब उन लोगों को उत्तर में नुरुद्दीन बताते हैं कि 1975 से ही मैं यह काम कर रहा हूं. मैं हमेशा सोचता हूं कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता. मानवता की सेवा उसका एकमात्र धर्म है.
भारत की अपनी सुपरगर्ल्स
महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के बारे में दस बातें…
सेक्सुअल हिंसा के मामले में दुनिया में सबसे अव्वल है दिल्ली
भगवान को इंसान की छवि देने वाले ऐसे राजा जिनके पास नहीं…
स्टीव जॉब्स ने चखा हुआ सेब क्यों रखा अपनी कंपनी का लोगो?
विरोधियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया करारा जवाब