एक प्रखर हिन्दुत्ववादी नेता की तौर पर हिन्दुओं के दिलों में अपना घर बनाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर बार अपने बयानों की वजह से सुर्खिओं में रहते है. वैसे ही योगी भारत के जिस सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री है वह राज्य भी हर बार चर्चा में होता है चाहे वह राम मंदिर मुद्दा हो या और कई. लेकिन अभी उत्तर प्रदेश एक अलग मुद्दे की वजह से चर्चा में आया है.
भारत में कई सारे मदरसे में स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान नहीं गाया जाता और ना हीं तिरंगा लहराया जाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में १५ अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को हर मदरसे में राष्ट्रगान गाने और तिरंगा फहराने का आदेश दिया गया है. यह आदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के हर मदरसे में १५ अगस्त के दिन राष्ट्रगान और तिरंगा फहराना जरुरी है.
इस आदेश के बारेमे मदरसा शिक्षा परिषद ने एक पत्र जारी कर सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को यह आदेश दिया है. इसमें कोई भी होशियारी ना हो इस लिए प्रदेश के सभी मदरसों को स्वतंत्रता दिवस पर उनके यह कार्यक्रम आयोजित कराने के साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
आदेशपर इस पत्र में लिखा है की आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने-अपने जनपदों में स्थित समस्त मदरसों को स्वत्रंता दिवस को हर्षोउल्लास के साथ उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार आयोजित कराये जाने के निर्देश देने का कष्ट करें. मदरसों से कार्यक्रम आयोजन संबंधी अनुपालन आख्यी की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्राप्त कर लें, ताकि उत्कृष्ट श्रेणी के कार्यक्रमों को भविष्य में दोहराया जा सके.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
पद्मश्री सम्मानित दैत्री नायक की बेहाल जिंदगी
क्रिकेट वर्ल्ड कप और इको फ्रेन्डली जर्सी
कर्नाटक में दलितों को चप्पल पहनने का नहीं है अधिकार
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
भारत के सबसे ज्यादा महंगे राज्य!