क्या अपनी बात सहज़ ढंग से खुलकर रखने पर जीप से बांधकर घुमाया जाना चाहिए? लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन रखने वाले लोग इसका जवाब ‘नहीं’ में देंगे. लेकिन इसी सवाल पर बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल की राय कुछ अलग है. अपनी कॉमिडी और जानदार ऐक्टिंग के लिए जाने जानेवाले बॉलिवुड ऐक्टर परेश रावल फिलहाल अपने एक ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने फेमस लेखिका अरुंधती रॉय को लेकर एक विवादित ट्वीट कर डाला.
परेश रावल ने पिछले दिनों एक ट्वीट किया, जो कश्मीर में आर्मी जीप से एक युवक को बांधकर घुमाने वाले मामले से जुड़ा है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि पत्थरबाज को जीप से बांधने से बेहतर है कि अरुंधती रॉय को बांधो.
Instead of tying stone pelter on the army jeep tie Arundhati Roy ! — Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 21, 2017
Instead of tying stone pelter on the army jeep tie Arundhati Roy !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 21, 2017
परेश के इस ट्वीट से ज्यादातर यूज़र हैरान हैं और इसे हिंसात्मक बता रहे हैं. बता दें कि सेना के एक अधिकारी ने अप्रैल में एक कश्मीरी युवक फारूक अहमद डार को जीप के आगे बांध उसका इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में किया था. इस घटना का विडियो सामने आने के बाद काफी बवाल मचा था.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”