डोकलाम मामले पर भले ही केंद्र सरकार कह रही हो कि ये सुलझ गया है पर ऐसा लगता नहीं है. डोकलाम पर एक बार फिर विवाद की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चीन फिर अपना दोहरा रवैया अपना रहा है. सूत्रों के मुताबिक सिक्किम बॉर्डर पर हाईअलर्ट जारी हो गया है. डोकलाम के निकट चीनी सैनिकों ने डेरा जमा लिया है. यह डेरा बॉर्डर से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. उसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि मोदी जी, अगर जब आपको अपनी तारीफ करने से फुर्सत मिले तो क्या इसे समझाएंगे? राहुल ने ये ट्वीट एक खबर को शेयर करते हुए किया. इसमें कहा गया है कि डोकलाम पर अभी भी 500 से ज्यादा चीनी सैनिक तैनात हैं.
गौरतलब है कि चीन ने डोकलाम में उस जगह के पास बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को तैनात कर रखा है, जहां 73 दिन तक भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध रहा था. इससे संकेत मिलता है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीमा पर तनाव अभी तक कम नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि डोकलाम में चीन अपने सैनिकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. इस पर भारत का चिंतित होना लाजमी है.
एयरचीफ ने भी चेताया था- डोकलाम पठार में चुंबी घाटी में चीनी बलों की मौजूदगी की वजह से तनाव पसरे होने का संकेत वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने भी दिया था. उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष सीधे तौर पर आमने-सामने नहीं हैं. हालांकि चुंबी घाटी में अब भी उनके जवान तैनात हैं और मैं आशा करता हूं कि वे वापस चले जाएंगे क्योंकि इलाके में उनका अभ्यास पूरा हो गया है. डोकलाम को लेकर चीन और भूटान के बीच क्षेत्रीय विवाद रहा है तथा भारत इस मुद्दे पर भूटान का समर्थन कर रहा है.
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
पाकिस्तानी लोग भारतीयों जैसे नहीं होते…
हिंदू महासभा ने जारी किया ऐसा कैलेंडर जो मच गया बवाल
“मैं अमीर हूं, गांधी या मंडेला नहीं”
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का आरोप, रोहिंग्या मुसलमान कुरान में छिपाकर…
पूर्व पाक राजदूत के हिंदी बोलने पर पाकिस्तान में मच गया बवाल, सरेआम की गई…