कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वादे पूरे नहीं करने के लिए मोदी सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री ‘स्वच्छ भारत’ बनाना चाहते हैं, जबकि लोग ‘सच भारत’ बनाना चाहते हैं. जदयू के असंतुष्ट नेता शरद यादव द्वारा बुलायी गयी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में भाग लेते हुए राहुल ने भाजपा पर २०१४ के आम चुनावों में लोगों से किये गये वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया जिसमें विदेशों में रखे काले धन को वापस लाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के वादे शामिल हैं. उन्होंने सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश में उपलब्ध अधिकतर उत्पाद ‘मेड इन चाइना’ हैं.
Modi Ji gave ‘Make In India’ but most things are ‘Made In China’. Truth is that Modi Ji’s Make In India has failed: Rahul Gandhi — ANI (@ANI) August 17, 2017
Modi Ji gave ‘Make In India’ but most things are ‘Made In China’. Truth is that Modi Ji’s Make In India has failed: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) August 17, 2017
‘साझी विरासत बचाओ’ बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कई अन्य कांग्रेस नेताओं तथा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी एवं भाकपा सचिव डी राजा सहित विभिन्न वाम नेताओं ने भाग लिया. राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं कि वह स्वच्छ भारत बनाना चाहते हैं किन्तु हम सच भारत चाहते हैं. वह जहां भी जाते हैं झूठ बोलते हैं.’’ कांग्रेस नेताओं ने आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह देश के संविधान को बदल देने पर तुली हुई है.
Jahan bhi jaate hain kuch na khuch jhooth Modi Ji bol jaate hain. Agar hum mil ke ladd gaye ye dikhai nahi denge: Rahul Gandhi pic.twitter.com/ra8pd1wzcA — ANI (@ANI) August 17, 2017
Jahan bhi jaate hain kuch na khuch jhooth Modi Ji bol jaate hain. Agar hum mil ke ladd gaye ye dikhai nahi denge: Rahul Gandhi pic.twitter.com/ra8pd1wzcA
वहीं किसी का नाम लिये बिना नेशनल कांफ्रेंस नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, क्या केन्द्र कश्मीर घाटी में एकता के लिए माहौल तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि कथनी और करनी में मेल होना चाहिए. उन्होंने जदयू के असंतुष्ट नेता शरद यादव द्वारा यहां आयोजित साझी विरासत कार्यक्रम में कहा, ‘‘भारत चीन एवं पाकिस्तान का सामना कर सकता है किन्तु दुर्भाग्य है कि आज खतरा बाहर से नहीं अंदर से है. देश के भीतर ही कोई सब कुछ बिगाड़ने पर लगा हुआ है.’’ कश्मीर एवं कश्मीरियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बिना किसी का नाम लिये हुए कहा कि लोग उनकी राष्ट्रीयता पर सवाल उठाने का प्रयास कर रहे हैं.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
पद्मश्री सम्मानित दैत्री नायक की बेहाल जिंदगी
क्रिकेट वर्ल्ड कप और इको फ्रेन्डली जर्सी
कर्नाटक में दलितों को चप्पल पहनने का नहीं है अधिकार
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
भारत के सबसे ज्यादा महंगे राज्य!