बॉलीवुड की प्रसिद्ध माँ अगर किसी को कहा जाये तो वो है रीमा लागु. हिंदी,मराठी,तमिल ऐसे बोहोत सरे भाषाओँ में फिल्म करनेवाली एक मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री. सलमान खान से लेकर संजय दत्त जैसे बड़े अभिनेताओं की माँ बनी रीमा लागु अब हमारे में नहीं रही. गुरुवार की सुबह बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू के निधन की मनहूस खबर से हुई. बुधवार देर रात उन्हें सीने में दर्द हो रहा था. उसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस खबर के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
रीमा लागु के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर बॉलीवुड जगत के कई सितारे पहुंचे. महेश भट्ट, आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ उनके घर पहुंचे. आमिर ने दुख जाहिर करते हुए कहा, ‘हम लोग शॉक में हैं. उन्हें ऐसी कोई तकलीफ नहीं थी जिसके बारे में हम पहले से जानते थे, अचानक ये हो गया बहुत दुख की बात है. मेरी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ रीमा जी के साथ ही की थी यह यादे भी उन्होंने बोल की दिखाई. वो बहुत कमाल की एक्ट्रेस थी. उनका दिल बहुत साफ था. सामाजिक कार्यों में भी बहुत सक्रिय रहती थी. ये ही दुआ है उनकी आत्मा को शांति मिले.’
अपने ३० साल की उम्र में ही मंसूर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में अभिनय किया जिसमें उन्होंने जूही चावला की मां कमला सिंह की मां के किरदार को पर्दे पर जिया. बेहतरीन अभिनेत्री रीमा जल्द ही ममतामयी मां का पर्याय बन गईं. उन्होंने पर्दे पर सलमान खान और शाहरुख खान से लेकर गोविंदा तथा माधुरी दीक्षित तक हिंदी फिल्म जगत के स्टार्स की मां का किरदार निभाया. उनके हुनहार अभिनय की वजह से रीमा लागू बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए चार बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी थीं.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”