बाहुबली २ भारतीय फिल्म जगत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. दस दिन के अंदर इस फिल्म में करीबन १००० करोड़ तक अपनी उछाल लगाई है. इस फिल्म के निर्देशक राजमौली ने बाहुबली फिल्म के दृश्यों को जीवंत करने के लिए बहुत से VFX का इस्तेमाल किया. बाहुबली २ में दुनिया का सबसे बड़ा हाथी दिखाया गया और कई युद्ध के दृश्यों को और भव्य बनाने के लिए कई तरह की तकनीक इस्तेमाल में लाई गई.
फिल्म के दौरान बाहुबली और भल्लालदेव के बीच युद्ध के दौरान रथ इस्तेमाल किया गया उस रथ ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रथ को सांड नहीं कोई और ही ताकत चला रही थी. सांड VFX के जरिये दिखाया गया था. असल में उस रथ को जो ताकत खींच रही थी वह थी रॉयल एनफील्ड की.
इस फिल्म में जितने युद्ध के दृश्य फिल्माए गए उतने पिछली फिल्म में नहीं थे. तो जाहिर सी बात है, युद्ध के सीन करने के लिए पावर दिखाने की जरूरत तो होती है. फिल्म में युद्ध के दृश्यों को भले ही पुराने समय का दिखाया गया हो, लेकिन उनके पीछे जो ताकत थी वह आधुनिक मशीनरी की ही थी. उसी के तरह बल्लालदेव देव के रथ को भी रॉयल एनफील्ड का इंजिन खिंच रहा था.बाहुबली सीरीज के प्रॉडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल ने किया.
एक इंटरविव्ह के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी है. इस रथ को फिल्म के पहले और दूसरे दोनों ही भागों में दिखाया गया है. इसे काफी अगल तरीके से डिजाइन किया गया है. टीम द्वारा डिजाइन किए गए इस रथ के बारे में उन्होंने बताया कि इस रथ को रॉयल एनफील्ड के इंजन के इर्द-गिर्द तैयार किया गया. उन्होंने बताया कि इसमें कार स्टीयरिंग भी था और अंदर एक ड्राइवर भी था.
भारत में रॉयल एनफील्ड के ४ इंजन उपलब्ध हैं – ३५० सीसी, ५००सीसी, ५३५ सीसी और ४११ सीसी इस्तेमाल किये जाते है लेकिन उन में से कौन से इंजिन का इस्तेमाल किया गया है उस बारेमे खुलासा नहीं हुआ है.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”