अक्षय कुमार की फ़िल्मों पर अगर ग़ौर करें, तो एक समानता देखने को मिलती है. लगभग हर फ़िल्म में अक्षय एक नई हीरोइन के साथ होते हैं, जो स्टारडम के मामले में उतनी मशहूर नहीं होती, जितने ख़ुद अक्षय हैं.
२०१७ में अक्षय तीन फ़िल्मों नज़र आ रहे हैं, जिनमें से ‘जॉली एलएलबी-२’ रिलीज़ हो चुकी है, जबकि ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ रिलीज़ होने वाली हैं। ‘जॉली एलएलबी-२’ में अक्षय पहली बार हुमा कुरैशी के साथ देखे गए. वहीं ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ में वो भूमि पेडनेकर के साथ आ रहे हैं, वहीं ‘पैडमैन’ में उनकी लीडिंग लेडी राधिका आप्टे हैं. राधिका के साथ अक्षय की पहली फ़िल्म है.
२०१६ में भी अक्षय की तीन फ़िल्में आईं थीं. ‘हाउसफुल-३’ में वो जैकलिन फर्नांडिस के साथ पेयर्ड अप हुए, जबकि ‘एयरलिफ़्ट’ में निमरत कौर और ‘रुस्तम’ में इलियाना डिक्रूज़ के साथ जोड़ी बनाई. इनमें से सिर्फ़ जैकलिन ऐसी हीरोइन हैं, जिनके साथ अक्षय २०१५ की फ़िल्म ‘ब्रदर्स’ में पेयर अप हो चुके थे. २०१५ में ‘ब्रदर्स’ के अलावा अक्षय की तीन और फ़िल्में आईं- ‘बेबी’, ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ और ‘गब्बर इज़ बैक’.
‘बेबी’ में अक्षय के अपोज़िट मधुरिमा टुली, ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ में एमी जैक्सन और ‘गब्बर इज़ बैक’ में श्रुति हसन उनके साथ नज़र आईं. हालांकि इस फ़िल्म में उनकी पत्नी के रोल में करीना कपूर ने गेस्ट एपीयरेंस दी थी. इस बारे में जब एक इवेंट में अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने कहा “नए चेहरों के साथ काम करने के लिए उन्हें जो बात प्रेरित करती है, वो है बदलाव. अपने करियर को लंबा चलाने के लिए अपने दर्शकों को बांधे रखना ज़रूरी है. जब मैं किसी नई एक्ट्रेस के साथ काम करता हूं तो दर्शकों को ये अंदाज़ा नहीं होता कि उनके साथ मेरा कनेक्शन कैसा होगा.”
वैसे एक्ट्रेसेज को रिपीट ना करने का फॉर्मूला अपनाने से एक फ़ायदा ये भी है कि फ़िल्म के केंद्र में वो ही रहते हैं. साथ ही एक्ट्रेसेज के साथ नाम जुड़ने की समस्या भी ख़त्म हो जाती है, जिससे ग़ैरज़रूरी गॉसिप को हवा नहीं मिलती. एक्ट्रेसेज की मौजूदा जनरेशन में सिर्फ़ सोनाक्षी सिन्हा ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ अक्षय ने तीन फ़िल्में ‘राउड़ी राठौड़’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ और ‘हॉलीडे’ में काम किया है.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”