एप्पल एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उत्पादों का डिजाइन और निर्माण करती है जो की आईपॉड और आईफोन जैसे हार्डवेयर उत्पादों के लिए मशहूर है और इस मशहूर कंपनी का लोगो तो आप सब ने दिखा ही होगा और हो सकता है की एप्पल का फ़ोन आपके पास भी हो जिसके पीछे एप्पल का कटा हुआ लोगो बना हुआ है.
लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे की वजह के बारे में सोचा है की इस में सेब का कटा हुआ सेब ही क्यों है पूरा सेब भी तो हो सकता था. जी हाँ पूरा सेब भी तो हो सकता था लेकिन इस कटे हुए सेब के होने की भी कुछ वजह है जिसके बारे में आज हम आप लोगो को बताने वाले है तो आइये जानते है इस कटे हुए सेब के बारे में…
असल बात यह है की 1977 में रॉब जेनिफ ने इस लोगो को तैयार करके एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स को दिखया था जिसे पहले ही नजर में जॉब्स को यह कटे हुए सेब का लोगो बहुत ही पसंद आ गया था. कटे हुए इस सेब के बारे में कहा जाता है की ये लोगो कंप्यूटर सांइस के पिता कह जाने वाले एलन टर्निंग की याद में बनाया गया है.
जिनकी 1954 में संदेहजनक अवस्था में मृत्यु हो गई थी और उनके शव के पास में एक चखा हुआ जहरीला सेब मिला था जेनिफ का कहना यह है की सेब ही एक ऐसा फल होता है जिसका आकार थोडा सा काटने के बाद में भी उसका आकार चेंज नहीं लगता है इस लिए एप्पल कंपनी ने अपना लोगो इस तरह का रखा है.
स्टीव जॉब्स से अपनी कंपनी का नाम एप्पल इसलिए रखा है क्योकि उत्तर कैलिफोर्निया में उनका सेब का एक बाग था जहाँ पर उन्होंने अपना काफी टाइम बिताया इस के आलावा स्टीव सेब को एक उत्तम फल भी मानते थे. जब वह अपनी कंपनी नाम रखने जा रहे थे तब नामो की लिस्ट में एप्पल सबसे टॉप पर था इसलिए उन्होंने अपने कपंनी को यह नाम और लोगो दिया है.
आपको बता दें की स्टीव जॉब्स को सक्सेसफुल बिजनेसमेन के साथ ही एक बेहद समझदार और सुलझा हुआ इंसान माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि उनके निणर्य मील का पत्थर साबित होते थे. दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजवाने वाले स्टीव का निधन 5 अक्टूबर 2011 को पैन्क्रीऐटिक केंसर की वजह से हुई थी. “उनका कहना था कि आप अपने लिए ड्राइवर हायर कर सकते हो लेकिन कितना भी पैसा होने पर आप किसी को अपनी बीमारी के लिए हायर नहीं कर सकते. आपको उसका दर्द खुद ही झेलना होगा. आप किसी भी चीज को दोबारा हासिल कर सकते हो सिवाय लाइफ के.”
जिंदगी के चमचमाते हिरे
भारत की अपनी सुपरगर्ल्स
महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के बारे में दस बातें…
सेक्सुअल हिंसा के मामले में दुनिया में सबसे अव्वल है दिल्ली
भगवान को इंसान की छवि देने वाले ऐसे राजा जिनके पास नहीं…
विरोधियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया करारा जवाब