जब से कपिल शर्मा का शो सुनील ग्रोवर ने छोड़ा है तभी से उनके अलग-अलग शो ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं। कभी कभी तो उनका खुद का शो लाने की बात उठती है, तो कभी कपिल के शो में वापसी के कयास लगते हैं। सूत्रों के अनुसार सुनील को स्टार प्लस पर आने वाले नए शो के लिए अप्रोच किया गया है। इस शो की मेजबानी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार करेंगे। ये एक कॉमेडी शो होगा जिसका नाम ‘महागुरू’ रखा गया है। शो की थीम देखते हुए मेकर्स सुनील को इस शो में लेना चाहते थे लेकिन सुनील ने शो करने से मना कर दिया है।
सुनील के इस शो के लिए मना करने से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपनी शो ला सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील जल्द ही अपना शो लाने की तैयारी में है। हालांकि ये भी एक सेलेब्रिटी बेस्ड शो होगा लेकिन कपिल के शो से ये काफी अलग होगा। सूत्रों के मुताबिक शो की टीम सोनी चैनल के साथ-साथ बाकी चैनल्स के साथ भी बात कर रही है।
उनके फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं वहीं सुनील हैं कि किसी भी शो में आने की खबर को कंफर्म नहीं कर रहे हैं। वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ में चंदू चायवाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर को भी शो के लिए पूछा गया है लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
इस शो के लिए सुनील के साथ-साथ कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह को भी अप्रोच किया गया था। खबरों की मानें तो दोनों ने ही इस शो के लिए हामी भर दी है लेकिन पेपर्स साइन होना बाकी है।
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”