पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बॅनर्जी अपने विवादात्मक बयानों की वजह से हर वक्त सुर्खिओं में रहती है. बंगाल में होनेवाला हिन्दू धर्म के विरोध की जड़ उन्हें बताया जा रहा है. तो दुसरे ओर केंद्र में और भारत के कई सारे राज्यों में भाजपा की सरकार उन्हें जच रही है. और इसी के कारण वह बार बार भजपा सरकार पर विरोध दर्शा रही है. ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया और ‘भाजपा छोड़ो भारत आंदोलन’ का आगाज किया है. इस आंदोलन पर भाजपा का कहना है कि ममता की ये छटपटाहट उनकी सत्ता के प्रति ‘लालसा’ को जाहिर करती है.
ममता के इस आंदोलन पर बयान देते हुए भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कहा, ‘ममता और उनकी जैसी राजनीति पार्टियों का सिर्फ एक ही मकसद है कि सत्ता हासिल कैसे की जाए. इसके लिए ये पार्टियां देश में ‘बांटो और राज करो’ की नीति अपनाती हैं. लेकिन भाजपा का उद्देश्य साफ है, वो ‘सबका साथ और सबका विकास’ की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. यही संदेश हमारे नेता और कार्यकर्ता पूरे देश में देते हैं. हम ममता बनर्जी की सत्ता के प्रति जो लालसा है, उसे जरूर जाहिर करेंगे. और आगे जाकर पश्चिम बंगाल में उनकी सत्ता को गिरके रहेंगे.
भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि ममता पाखंडी हैं और जनता की भलाई का ढोंग करती हैं. ममता बॅनर्जी को इस समय डॉक्टरी इलाज की जरूरत है. उनका भाजपा या केंद्र सरकार पर आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है. ममता के बयान और ये अभियान उनकी सत्ता के प्रति लोभ को जाहिर करता है. सीपीआइ(एम) पाखंडियों की पार्टी है, जो दोहरे मापदंड अपनाती है.
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
पद्मश्री सम्मानित दैत्री नायक की बेहाल जिंदगी
क्रिकेट वर्ल्ड कप और इको फ्रेन्डली जर्सी
कर्नाटक में दलितों को चप्पल पहनने का नहीं है अधिकार
डियर अमित शाह 27 फ़रवरी याद है न?
भारत के सबसे ज्यादा महंगे राज्य!