आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अभी तक पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अभी तक हुए चार मैचों में से पाकिस्तान टीम सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई है। वहीं दो में उसको हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बारिश की वजह से धुल गया। इसकी वजह से पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान 8वें नंबर पर है। इन सबके बाद अब पाकिस्तान टीम का पूरा फोकस 16 जून को इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच पर है। पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में अगला मैच रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ मैनचेस्टर में है, जिसको लेकर सरफराज ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब बड़ा मैच है और इस मैच को जीतने के लिए हम पूरी जी-जान लगा देंगे।
We won’t repeat today mistakes against India , @SarfarazA_54 .#PAKvsAUS #AUSvPAK #MaryamNawazInZafarwal #رسیداں_چھڈوپیسےکڈو #IKTheManOfWords #ظفروال_جلسہ_قوم_کی_آواز @TheRealPCB @geonews_urdu @gulf_news #Wahab #WeHaveWeWill pic.twitter.com/zsFdOwqqLd — khabar (@JoPohanchyApTak) June 12, 2019
We won’t repeat today mistakes against India , @SarfarazA_54 .#PAKvsAUS #AUSvPAK #MaryamNawazInZafarwal #رسیداں_چھڈوپیسےکڈو #IKTheManOfWords #ظفروال_جلسہ_قوم_کی_آواز @TheRealPCB @geonews_urdu @gulf_news #Wahab #WeHaveWeWill pic.twitter.com/zsFdOwqqLd
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम अपना चौथा मैच खेल रही थी। इस मैच में उसे 41 रनों से हार मिली। हार के बाद सरफराज ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह बहुत दुखदाई है। हमने सिर्फ 15 बॉल के गैप में ही 3 विकेट गंवा दिए।’ उन्होंने कहा, ‘हार कर भी कुछ पॉजिटिव देखें, हसन अली और वहाब रियाज ने शानदार बल्लेबाजी की। हम अंत तक लड़े लेकिन उम्मीद के मुताबिक इसे खत्म नहीं कर पाए।’
पाक कप्तान ने कहा, ‘मेरी नजर में यह 270-280 रन वाली पिच थी। इसके अलावा मैच जीतने के लिए टीम के टॉप ऑर्डर का रन बनाना जरूरी होता है। हमारे बल्लेबाजों ने रन बनाए लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। मैच जीतने के लिए टॉप 4 को रन बनाना जरूरी होता।’
इसके बाद उन्होंने अगले मैच की रणनीति पर कहा कि हमारा अगला मैच भारत से है। यह बहुत बड़ा मैच है और हम यहां खुद को साबित करने के लिए जी जान लगा देंगे।
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”
संजीता चानू बनी गोल्ड कोस्ट क्वीन