जस्टिन बिबर विश्व के संगीत सृष्टि की एक नामचिंद हस्ती के रूप में जाना जाता है. पुरे विश्व में उनके करोडो चाहते है. बिबर के हर एक शो में लाखों की भीड़ होती है करीबन लाखों के टिकिट भी होते है. जस्टिन बीबर भारत के मुंबई शहर में बुधवार यानी आज शाम चार पजे अपनी बहुप्रतीक्षित प्रस्तुति देने जा रहे हैं. महज २३ साल के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर बीबर डी वाई पाटिल स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए काफी रोमांचित हैं. प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने जस्टिन बीबर को ३० अंडर ३० की सूची में भी शामिल किया है. बीबर को फोर्ब्स ने साल २०१६ की सिलेब्रिटी लिस्ट में २६ वीं रैकिंग दी थी.
जस्टिन बिबर के पुरे विश्व में होनेवाले शे और उससे होनेवाली कमाई ध्यान में ले तो फोर्ब्स के मुताबिक, जस्टिन बीबर ने साल २०१६ में ५६ मिलियन डॉलर कमाए. भारतीय मुद्रा में बात करें तो यह रकम है करीब ३६२ करोड़ रुपये. ३० साल के कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल करने वाले जस्टिन पहेले ही सिंगर है. जस्टिन ने एनर्जी, फाइनेंस, मीडिया, संगीत, रीटेल और कार्मस में जबरदस्त सफलता हासिल की हो.
२०१६ के टॉप १०० सिलेब्रिटी लिस्ट में उनका नाम २६ वें नंबर पर था. वैसे पहला नंबर टेलर स्विफ्ट का था जिनकी कमाई १७० मिलियन डॉलर बताई गई थी. ३० साल जैसे कम आयु के वे सिलेब्रिटी जो सर्वाधिक कमाई करते हैं, इसमें भी उनका नाम छठे नंबर पर था. ‘बेबी-बेबी’ करते हुए यूट्यूब पे १३ साल की उम्र में स्टार बने जस्टिन बीबर अपनी चौथी एलबदम ‘पर्पस’ के प्रचार के लिए टूर कर रहे हैं और भारत में आने से पहले इसी के सिलसिले में दुबई गए थे. रात डेढ़ बजे मुंबई पहुंचे बीबर अपने पूरे क्रू के साथ चार्टर्ड प्लेन में आए हैं. इंटरनेशनल पॉप सिंगर ने ट्विटर पर भारत में अपने टूर को लेकर काफी उत्सुकता जताई है और मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि दुबई अद्धितीय है. अगला पड़ाव भारत है. क्या आप तैयार हो?
‘दबंग ३’ में ये अभिनेता बनेंगे सलमान के पिता
धोनी की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर की थी आलोचना, आज होंगी सबकी नजरें उनपर..
भारत के खिलाफ जी जान लगा देंगे…
क्या आप जानते है? सिक्सर किंग.. युवराज सिंह से जुड़ी ये १२ खास बातें।
ऋषि कपूर ने मोदी सरकार से की यह मांग
“यह टेस्ट मैच नहीं था, इसलिए हम चिंतित नहीं”